गुजरात के 64 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण, 4 को प्रोन्नति
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
गांधीनगर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। राज्य के नवनियुक्त मुख्य सचिव पंकज जोशी के चार्ज संभालने के दूसरे ही दिन शनिवार को राज्य के 64 आईएएस ऑफिसरों का स्थानांतरण और 4 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है। राज्य में स्थानीय निकायों के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, इस वजह से राज्य चुनाव आयोग की मंजूरी लेकर आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन किए गए हैं।
अहमदाबाद महानगर पालिका आयुक्त आयुक्त एम थेन्नारासन वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट पेश करते इससे पहले उनका तबादला किया गया है। एम थेन्नारासन के स्थान पर तकनीकी शिक्षा विभाग के आयुक्त बंछानिधि पानी को मनपा आयुक्त बनाया गया है। एम थेन्नारासन खेलकूद और युवा संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव बनाए गए हैं।
अहमदाबाद की कलक्टर प्रवीणा डीके को प्रमोशन देकर जीआईडीसी की वाइस चेयरमैन व एमडी बनाया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत अवंतिका सिंह को जीसीईएल के एमडी के तौर पर अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा आईएएस पी स्वरूप को उद्योग आयुक्त के तौर पर नियुक्त किया गया है। डॉ. विनोद राव को लेबर स्किल डवलपमेंट विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। मिलिंद तोरवणे को जीएसपीसी के एमडी का कार्यभार दिया गया है। राहुल गुप्ता को क्लाइमेट चेंज विभाग का सचिव बनाया गया है।
इसके अलावा राज्य के नौ कलक्टरों का स्थानांतरण किया गया है। साबरकांठा के कलक्टर डॉ. रतनकनवर एच गढवीचारण को स्वास्थ्य आयुक्त (ग्रामीण) एवं एक्स-ऑफिसियो मिशन डायरेक्टर नेशनल हेल्थ मिशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जी.टी. पंडया को शिक्षा विभाग का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। राहुल गुप्ता को क्लाइमेट चेंज विभाग के सचिव के रूप में बदली की गई है। सिदंग सांगले को एसएजी निदेशक बनाया गया है। सुजीत कुमार को अहमदाबाद का कलक्टर, विशाल गुप्ता को अहमदाबाद म्यूनिसपल कॉरपोरेशन का डिप्टी कमिश्नर, केसी संपद को इंडस्ट्रीज एंड माइन विभाग का चार्ज सौंपा गया है। आर एम तन्ना को द्वारका का कलक्टर, एस के प्रजापति को मेहसाणा का कलक्टर, केबी ठक्कर को जामनगर का कलक्टर, अनिल धामेलिया को वडोदरा का कलक्टर, ललित नारायण को साबरकांठा का कलक्टर, राजेन्द्र पटेल को सुरेन्द्रनगर का कलक्टर और गार्गी जैन को छोटा उदेपुर का कलक्टर बनाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय