डीएलएड के दो सत्रों में 69,509 छात्राध्यापक फेल

--सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने घोषित किया रिजल्ट

प्रयागराज, 09 जुलाई (हि.स.)। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र प्रयागराज ने आज डीएलएड के अलग-अलग नौ सत्रों का रिजल्ट घोषित किया है। वर्ष 2022 के चतुर्थ और वर्ष 2023 के द्वितीय सत्र के घोषित रिजल्ट में 69,509 छात्राध्यापक फेल हो गये हैं।

सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि डीएलएड 2022 के चतुर्थ सेमेस्टर में 57,415 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें 57,384 परीक्षा में शामिल हुए। 11,814 फेल हो गये, जबकि 45528 पास हुए।

उन्होंने बताया कि डीएलएड 2023 में 1,60,405 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें 57,691 फेल हो गए और 1,02,408 अभ्यर्थी पास हुए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 के द्वितीय सत्र, वर्ष 2018 के चतुर्थ सत्र, वर्ष 2019 के द्वितीय सत्र, वर्ष 2019 चतुर्थ सत्र, वर्ष 2021 के द्वितीय सत्र, वर्ष 2021 के चतुर्थ सत्र और वर्ष 2022 के द्वितीय सत्र का रिजल्ट घोषित किया गया है। सचिव ने बताया कि डीएलएड का रिजल्ट पीएनपी की वेबसाइट - http: \btce.xam.in और https://updeledinfo.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर