7 अन्य पर कटरा होटल में शराब पीने का मामला दर्ज

जम्मू, 17 मार्च (हि.स.)। ओरी के नाम से मशहूर ओरहान अवतरमणि और उनके आठ साथियों पर जम्मू-कश्मीर में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन (एसएमवीडीएस) के रियासी जिले के आधार शिविर कटरा के एक होटल में शराब पीने का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कहा कि कटरा के एक होटल में ठहरे कुछ मेहमानों के शराब पीने के मामले में एक शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिसके बाद कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि होटल के मैनेजर के अनुसार 15 मार्च को होटल में आए मेहमानों में ओरहान अवतरमणि (ओआरआरवाई), दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्जामास्कीना शामिल थे। उन्होंने होटल परिसर में शराब पी जबकि उन्हें बताया गया था कि कॉटेज में शराब और मांसाहारी भोजन की अनुमति नहीं है क्योंकि इस तरह के दिव्य तीर्थस्थल पर यह सख्त वर्जित है।

इसमें कहा गया है कि एसपी कटरा डीएसपी कटरा और एसएचओ कटरा की निगरानी में एक टीम गठित की गई थी, ताकि उन अपराधियों को पकड़ा जा सके, जिन्होंने देश के नियमों का उल्लंघन किया और आस्था से जुड़े लोगों की भावनाओं का अनादर किया।

पुलिस ने कहा कि जो लोग देश के कानून का पालन नहीं करते हैं और किसी भी तरह से खासकर ड्रग्स या शराब का सहारा लेकर शांति भंग करने की कोशिश करते हैं उनके लिए कोई जगह नहीं है और उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।

इससे पहले ओररी और अन्य लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। ओरी ने 15 मार्च को वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए थे और एक वीडियो में उन्हें शराब की बोतलों और आधे भरे गिलास के साथ देखा गया था।

इस व्यवहार की लोगों सहित राजनीतिक दलों ने तीखी आलोचना की है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के प्रवक्ता मोहित भान ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर