75वें गणतंत्र दिवस को लेकर आयोजित की गई फुल ड्रेस रिहर्सल

जम्मू। 75वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को ध्यान में रखते हुए गवर्नमेंट पीजी कॉलेज ब्बॉयज उधमपुर में फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की गई। इस अवसर पर डीसी सलोनी राय मुख्य अतिथि थी, जिन्होंने 9:55 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड़ की सलामी ली। इस अवसर पर 25 टुकडियों ने परेड़ में भाग लिया, जिनमें सी.आर.पी.एफ, एस.के.पी.ए, होमगार्ड्स, जिला पुलिस, एन.सी.सी, के अलावा विभिन्न कॉलेजों व स्कूलों की टुकडियां व बैंड के दस्ते शामिल था। फुल ड्रेस रिहर्सल में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की 7 सांस्कृतिक टुकडिय़ों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर बोलते हुए डीसी ने उधमपुर जिले के लोगों को 75वें गणतंत्र दिवस की शुभ कामनाएँ दीं। उन्होंने सूचित किया कि हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सब कुछ छोड़ दिया और अपना बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि 1950 में इस दिन स्वतंत्र भारत का संविधान अस्तित्व में आया था, जो देश के हर नागरिक को किसी भी जाति, पंथ, रंग या धर्म के बावजूद समान मौलिक अधिकार प्रदान करता है। सामान्य रूप से विविधता में एकता बनाए रखने में जनता की महत्वपूर्ण भूमिका है और हर क्षेत्र में समृद्धि के युग में विकासात्मक गतिविधियों को आगे बढ़ाने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि हमें एक लंबे संघर्ष के बाद हमारी आजादी मिली। गणतंत्र दिवस न केवल एक राष्ट्रीय दिवस है, बल्कि यह एक महत्वपूर्ण दिन है जो हमारे देश में विविधताओं में शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि विकास के इस युग में उधमपुर जिला भी देश के किसी भी अन्य जिलों की तरह विकास के पथ चल रहा है। इस अवसर पर एसएसपी जोगिंद्र सिंह, एडीसी,एसीआर के अलावा विभिन्न विभागों के प्रमुख मौजूद थे।

   

सम्बंधित खबर