जींद: पुलिस ने चलाया ऑपरेशन आक्रमण 63 टीमें नियुक्त कर अलग-अलग मामलों में 16 आरोपितों को किया काबू

जींद, 24 सितंबर (हि.स.)। जिला में ऑपरेशन आक्रमण के तहत 63 टीमें नियुक्त कर अलग-अलग मामलों में 16 आरोपितों को काबू करके 11 मामले दर्ज किए गए हैं।

थाना सदर सफीदों के तहत गांव खेड़ा खेमावती के पास से एक आरोपित को अवैध पिस्तौल सहित काबू किया है। आरोपित के कब्जे से एक पिस्तौल 12 बोर व एक कारतूस जिन्दा बरामद किया है। आरोपित की पहचान गांव धर्मगढ़ निवासी संदीप के रूप में हुई है।

आरोपित के खिलाफ थाना सदर सफीदों में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करके 11 आरोपितों को आबकारी अधिनियम के तहत काबू किया है। जिनके कब्जे से 77 बोतल अवैध शराब, 95 बोतल नाजायज शराब व शराब निकालने के लिए तैयार किया गया। 780 लीटर लाहन बरामद किया गया। थाना उचाना के तहत गांव मखंड के खेतों से चोरी के मामले में दो अभियुक्तों को काबू किया है। आरोपित के कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान गांव दनौदा कलां निवासी साहिल व गांव कौथ कलां निवासी सुमित के रूप में हुई है। आरोपितों ने खेतों से सामान चोरी की करीब 40 वारदातों का खुलासा किया है। वहीं पुलिस ने बाइक चोर आरोपित को काबू किया है। जिसकी पहचान गांव नारा निवासी प्रमोद के रूप में हुई है। पुलिस ने प्रमोद से वाहन चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर