
जयपुर, 5 मार्च (हि.स.)। कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर का 7वां दीक्षांत समारोह रारी दुर्गापुरा में बुधवार को आयोजित किया गया। इसमें 11 में से 10 गोल्ड मेडल पर बेटियां ने कब्जा किया। राजस्थान के राज्यपाल हरीभाऊ किसनराव बागड़े ने बेटियों का सम्मान किया। आईसीएआर के उपमहानिदेशक (शिक्षा) डॉ आर सी अग्रवाल विशिष्ट अतिथि रहे।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह शिक्षा के लिए बहुत ही पावन पर्व है यह दिन विद्यार्थी जीवन के एक महत्वपूर्ण चरण के पूरा होने का प्रतीक है। कृषि क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं है। युवा वैज्ञानिकों को जैविक खेती, जल संरक्षण व ऊर्जा संरक्षण में नवाचार पर ध्यान देने की जरूरत है। राज्यपाल ने बीएससी, एमएससी और पीएचडी के विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान करने की घोषणा कर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि 11 गोल्ड मेडल में से 10 बेटियों ने हासिल किए, जो शिक्षा में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और उत्कृष्टता का प्रमाण है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बलराज सिंह ने रारी दुर्गापुरा को विभिन्न राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थान द्वारा तीन प्रशिक्षण प्रोजेक्ट में निजी क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों द्वारा 36 प्रशिक्षण प्रोजेक्ट प्राप्त हुए हैं। इस दीक्षांत समारोह में कुल 1517 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गई जिसमें बीएससी स्तर पर 1410 छात्र एबीएम स्तर पर 11 छात्र एमएससी स्तर पर 49 छात्र एवं पीएचडी स्तर पर 47 छात्र शामिल हैं। साथ ही की विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 11 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए जिसमें से 10 गोल्ड मेडल पर छात्राओं ने कब्जा किया जो की कृषि क्षेत्र में छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि छात्रा निधि विश्नोई ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी में 268 अंक प्राप्त कर कृषि संकाय में देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया एवं गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवक हर्षिता जितरवाल ने 26 जनवरी 2024 को नई दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया।
इनको मिला गोल्ड मेडल –
पीएचडी स्तर सुमन कांटवा को चांसलर गोल्ड मेडल , आस्था शर्मा को वाइस चांसलर गोल्ड मेडल व राकेश नटवाडिया को यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल मिला।
एमएससी स्तर पूजा प्रजापत, पूजा कुमावत, आस्था कुमावत, निशा नेहरा, कोमल शर्मा, रिंकू यादव व संपत लाखराण और स्नातक स्तर निधि बिश्नोई कृषि महाविद्यालय जोबनेर को मिला।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश