18 दिसम्बर से दो दिवसीय प्रवास पर मुरादाबाद में रहेंगे डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्षमुरादाबाद के चिकित्सकों, व्यापारियों, सिक्ख समाज, हिंदू संगठनों, मठ मंदिर के पुरोहितों आदि के साथ करेंगे बैठक

मुरादाबाद, 01 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने रविवार को बताया कि आगामी 18 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व विख्यात कैंसर सर्जन डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया का मुरादाबाद महानगर में आगमन होगा। डॉ तोगड़िया 18 दिसम्बर को रात्रि विश्राम मुरादाबाद में करके 19 दिसम्बर को महानगर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

रोहन सक्सेना ने आगे बताया डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया दो दिवसीय प्रवास के दौरान मुरादाबाद जनपद के चिकित्सकों, व्यापारियों, सिक्ख समाज, हिंदू संगठनों, मठ मंदिर के पुरोहितों आदि के साथ बैठक करके उनकी समस्याएं सुनेंगे। इसके अलावा वह अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के साथ राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकर्ता समागम बैठक करेंगे। रोहन के अनुसार अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास को लेकर आने वाले दिनों में योजना रचना बनाई जाएगी। महानगर और जिला टोली समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर