मिश्रीवाला में 80 बोतल अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार।

अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना कनाचक की गश्ती पार्टी ने आज मिश्रीवाला में नियमित गश्त के दौरान अवैध व्हिस्की की 80 बोतलें बरामद कीं। 

80 बोतलें जेके स्पेशल व्हिस्की (प्रत्येक 180 एमएल) जसबीर सिंह पुत्र करण सिंह निवासी मिश्रीवाला, तहसील भलवाल के कब्जे से जब्त की गईं। 

बरामदगी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना कनाचक में आबकारी अधिनियम की धारा 48(ए) और 48(एफ) के तहत एफआईआर नंबर 68/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच फिलहाल जारी है।

   

सम्बंधित खबर