मिश्रीवाला में 80 बोतल अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार।
- Neha Gupta
- Apr 28, 2025

अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना कनाचक की गश्ती पार्टी ने आज मिश्रीवाला में नियमित गश्त के दौरान अवैध व्हिस्की की 80 बोतलें बरामद कीं।
80 बोतलें जेके स्पेशल व्हिस्की (प्रत्येक 180 एमएल) जसबीर सिंह पुत्र करण सिंह निवासी मिश्रीवाला, तहसील भलवाल के कब्जे से जब्त की गईं।
बरामदगी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना कनाचक में आबकारी अधिनियम की धारा 48(ए) और 48(एफ) के तहत एफआईआर नंबर 68/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच फिलहाल जारी है।