83 वर्षीय वृद्धा प्रमोद रस्तोगी का हत्यारा नौकर 72 घंटे बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर

मुरादाबाद, 11 मई (हि.स.)। महानगर में थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रामगंगा विहार स्थित सबसे सुरक्षित समझी जाने वाली पॉश कालोनी परंपरा-वन सोसाइटी में दारा नाम से केमिकल का कारोबार करने वाले दया किशन रस्तोगी की बुजुर्ग मां प्रमोद रस्तोगी (83 वर्ष) की हत्या करने व जेवर लूटने का आरोपित नौकर सचिन सक्सेना 72 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस टीमें फरार आरोपित नौकर की तलाश में उसके रिश्तेदारों के यहां लगातार दबिश दे रही है लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।

पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सीओ सिविल लाइन के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपित की पड़ताल कर रही हैं जल्द ही उसे गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर