सनातन संस्कृति के जागरण को 9 दिवसीय सनातन हिन्दू एकता पद यात्रा 21 नवंबर से

155 किमी सनातन हिन्दू एकता पद यात्रा का 29 नवंबर में ओरछा धाम में समापन

झांसी, 20 नवंबर (हि.स.)। सनातन संस्कृति के प्रति हिन्दू को जाग्रत करने,सनातन धर्म को बढ़ावा देने और हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 155 किमी की पैदल पदयात्रा का शुभारंभ 21 नवंबर को करने जा रहे हैं। यह यात्रा 21 से 29 नवंबर 8 दिनों तक चलेगी।

मंगलवार को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अरूण पाण्डेय, अंचल अड़जरिया, बण्टी समाधिया,व मानस द्विवेदी द्वारा यात्रा के रूट के बारे में जानकारी दी गई। सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा के सम्बन्ध में बताया गया कि पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम सरकार) बागेश्वर धाम से पदयात्रा शुरू कर ओरछा स्थित श्री रामराजा सरकार धाम तक आयेगें। यह पदयात्रा 21 नवंबर को शुरू होकर 29 नवंबर को विराम लेगी। यात्रा का उद्देश्य भारत भूमि से जात-पात व ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाकर, सम्पूर्ण सनातन हिन्दू एक है की भावना को जागृत करना है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक यह धरती भारत माता कहलाती है। हिमालय और माँ गंगा की पवित्र भूमि है। इस सम्पूर्ण भूमण्डल में रहने वाली भारत माता की संताने अपनी संस्कृति और प्राचीन परम्पराओं पर गौरव करें और अपने महापुरूषों का सम्मान करें । अपने शास्त्रों, संतों, ऋषियों का वंदन करें, सम्मान करें जिनकी परम्परा के कारण ही आज हम सबको विश्व में श्रेष्ठ जाना व माना जाता है। सभी हिन्दू एक-दूसरे के प्रति ईर्ष्या-द्वेष-भेदभाव का भाव मिटाकर प्रेम-एकता-सदभाव और समानता का भाव रखे । अपनी प्राचीन संस्कृति का अनुशरण करें और प्राचीन सनातन संस्कारों से बच्चों का लालन-पोषण करें। यह धरती हमारी माता है। प्रभु श्रीराम हमारे आराध्य है, ऐसा भाव लोगों के अन्दर जागृत हो। अपने आराध्यों राम-कृष्ण-शिव-नारायण के प्रति श्रद्धा भाव रखे, कभी इनके प्रति गलत वक्तव्य न दें।

इस सनातन पदयात्रा में हिन्दू समाज के लगभग 29 वर्ग, 53 धार्मिक, व्यवसायिक, व सामाजिक संगठन एवं पूरे भारतवर्ष के साधू समाज की सहभागिता रहेगी। यह 9 दिवसीय सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा में 8 रात्रि विश्राम पड़ाव होगें व यात्रा 158 किमी की रहेगी। यह जानकारी पत्रकार वार्ता में दी गई।

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से पंकज शुक्ला ,पिंटू मामा, हिरदेश पुरी, गोलू ठाकुर,मुकेश साहू, रिंकू परिहार, गुलशन सेन,अमर कोस्टा,अजय रावत,अर्पित शर्मा, दीपक वर्मा व रवि गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

   

सम्बंधित खबर