उत्तरपाड़ा अस्पताल में असामाजिक तत्वों की खुली आवाजाही, नशे की हालत में नौ युवक गिरफ्तार

हुगली, 13 अगस्त (हि.स.)। राज्य की राजनीति में आर.जी. कर कांड को लेकर भूचाल आया हुआ है। अस्पतालों में डाक्टरों, चिकित्सा कर्मियों और मरीजों के परिजनों की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी बीच उत्तरपाड़ा थाने की पुलिस ने उत्तरपारा स्टेट जनरल अस्पताल परिसर से शराब के नशे में धुत नौ युवकों को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद से अतिरिक्त सुरक्षा बरतते हुए हुए पुलिस की ओर से अस्पताल में 24 घंटे पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। हालांकि, डॉक्टर और स्थानीय लोग आगे आकर अस्पताल की टूटी दीवारों को ठीक कराने की मांग भी कर रहे हैं।

मंगलवार को पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात तकरीबन नौ बजे अस्पताल प्रशासन ने थाने में शिकायत की कि कुछ बाहरी लोग अस्पताल परिसर में शराब पी रहे हैं। खबर मिलने के बाद पुलिस ने अस्पताल परिसर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान शराब पीते नौ युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। इसके बाद अस्पताल में 24 घंटे पुलिस पिकेट बैठा दी गयी। साथ ही मरीजों के परिजनों, डॉक्टरों, नर्सों से अनुरोध किया गया है कि अगर वे किसी को असामाजिक कृत्य करते हुए देखें या किसी परेशानी का सामना करें तो पुलिस को सूचित करें। हालांकि, स्थानीय लोगों का दावा है कि यह घटना पहली नहीं है। ऐसा पहले भी कई बार हुआ है। पुलिस ने अस्थायी कदम उठाए हैं। लेकिन समस्या पूरी तरह हल नहीं हुई है।

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, अस्पताल के चारों ओर की दीवार कई दिन पहले टूट गई थी, लेकिन अभी तक इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि उस टूटी दीवार से बाहरी लोग अस्पताल में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने अस्पताल परिसर में पार्किंग का व्यवसाय भी खोल लिया है। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि मामले की सूचना जिला स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय / गंगा

   

सम्बंधित खबर