यूपी बोर्ड : प्रयागराज में 92 फीसदी परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

प्रयागराज, 11 मार्च (हि.स.)। प्रयागराज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार काे सभी केन्द्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई। इस दौरान दोनों पालियों की परीक्षा में 92 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। डीआईओएस पीएन सिंह ने बताया कि पहली पाली में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 325 केंद्रो पर और दूसरी पाली में इण्टर की परीक्षा 308 केन्द्रों पर हुई।
उन्होंने बताया कि, परीक्षा केंद्रों की जांच के लिए नौ सचल दस्ते निकले थे। सामाजिक विज्ञान में 7473, सिलाई में 13, फल एवं खाद्य संरक्षण में 27 और संस्कृत, कृषि अभियंत्रण, पशुपालन और पशु चिकित्सक परीक्षा में 993 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि परीक्षा आज सकुशल सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार को सम्पन्न होने जा रही है। परीक्षा के दौरान अभी तक कुल 29 नकलची पकड़े गए हैं जबकि साल्वर, फ़र्जी कक्ष निरीक्षक सहित 106 लोगों के खिलाफ एफआईआर करके जेल भेजा जा चुका है।
हाईस्कूल, इण्टर परीक्षा में बुधवार को शामिल होंगे 2566599सचिव ने बताया कि, यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा में बुधवार को 25,66,599 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली पाली में हाईस्कूल के गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बंगला, मराठी, आसामी, उड़िया, कन्नड़, कश्मीरी, सिन्धी, तमिल, तेलगू, मलयालम, नेपाली में 54930 एवं इण्टर में व्यावसायिक वर्ग के विषयों में 34788 कुल 89718 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। द्वितीय पाली में हाईस्कूल के विषय इलेक्ट्रीशियन, आपदा प्रबंधन, सोलर सिस्टम रिपेयर, प्लम्बर में 28 तथा इण्टर के अंग्रेजी, कृषि, गणित तथा प्रारंभिक सांख्यिकी पंचम प्रश्न पत्र व कृषि रसायन विज्ञान दशम प्रश्नपत्र में 24,76,853 कुल 24,76,881 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र