
जालौन, 16 जून (हि.स.)। कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजघाट स्थित डूडा कॉलोनी में सोमवार को किशोर ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अदल सराय निवासी कुंवर प्रताप सिंह को डूडा कॉलोनी में आवास आवंटित हुआ था। यहां पर वे अपनी पत्नी और तीनों बच्चों के साथ रह रहे थे। दो वर्ष पहले उनकी कैंसर से मौत हो गई थी। उसके बाद परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी बड़े पुत्र नकुल सिंह (15) के कंधे पर आ गई थी। वह नगर के मुख्य बाजार टरननगंज एक परचून की दुकान पर काम करता था। उसी से मिलने वाले वेतन से अपने घर का खर्चा चलाता था। उसकी मां एवं उसके छोटे भाइयों ने बताया कि पिछले तीन से चार दिनों से नकुल दुकान पर नहीं जा रहा था। अकेला बैठकर कुछ सोचता रहता था। साेमवार सुबह कमरे में लगे पंखे में अंगोछा डालकर फांसी के फंदे पर झूल गया। जब उसकी मां ऊपर पहुंची तो उसने देखा कि उसका पुत्र फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। मां की चीख-पुकार सुनकर आसपड़ाेस के लोग भी आ गए। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।
कोतवाली प्रभारी परमहंस ने बताया कि एक किशाेर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पूछताछ में परिजनाें से भी खुदकुशी करने का काेई ठाेस कारण नहीं पता चला है। बस यह कहा जा रहा है कि नकुल परिवार का बाेझ नहीं संभाल पाया, इस वजह से उसने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा