युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

जालौन, 17 जून (हि.स.)। कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम मिहौंना में 19 वर्षीय युवक पुष्पेंद्र यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह लोडर चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना मंगलवार भाेर की है, जब पुष्पेंद्र ने अपने कमरे में एक साड़ी के सहारे खूंटी से लटककर जान दे दी। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुष्पेन्द्र यादव पुत्र महेंद्र यादव गांव में लोडर चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। रोज की तरह सोमवार की रात करीब 10 बजे वह घर लौटा और खाना खाकर अपने कमरे में सो गया। परिवारवालों ने बताया कि रात लगभग 3 बजे उसने अपने कमरे में एक साड़ी के सहारे खूंटी से लटककर जान दे दी। सुबह जब पिता ने देखा तो उन्होंने परिवारी जनों को सूचना दी और घटना की जानकारी गांव में फ़ैल गयी। जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। थाना प्रभारी सतीश ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्म हत्या के कारणाें की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

   

सम्बंधित खबर