रैंतोली-जवाड़ी बाईपास के रैंतोली पुल के चारों तरफ बनेगी 20-20 मीटर लंबी दीवार

रुद्रप्रयाग, 14 मार्च (हि.स.)।ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग को रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे से जोड़ने वाले रैंतोली-जवाड़ी बाईपास पर रैंतोली में अलकनंदा नदी पर निर्मित 95 मीटर लंबे पुल को मजबूती देने के लिए दोनों छोर के दाई व बाई तरफ 20-20 मीटर लंबी और 11-11 मीटर ऊंची एप्रोच आरसीसी दीवार बनाई जा रही है। साथ ही सड़क चौड़ीकरण के लिए 115 मीटर लंबी रेटेनिंग वॉल भी तैयार की गई है। राजमार्ग के अधिशासी अभियंता की देखरेख में कार्य जोरों पर चल रहा है।

बाईपास पुल के एक तरफ की दीवार निर्माण के लिए राफ्ट बनकर तैयार हो गई है। बीते बुधवार शाम छह बजे राफ्ट बनाने का काम शुरू किया गया था, जो बृहस्पतिवार तड़के 4 तक तक चला। अब, इस राफ्ट के ऊपर से 20 मीटर लंबाई की आरसीसी दीवार बनाई जाएगी, जिससे पुल को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा पुल के अन्य तीन हिस्सों पर भी इसी तरह से 20-20 मीटर लंबी व 11-11 मीटर ऊंची आरसीसी दीवार बनाई जाएगी। आईआईटी रुड़की द्वारा तैयार किए गए डिजायन के आधार पर एप्रोच आरसीसी दीवारों का निर्माण किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड, लोनिवि के अधिशासी अभियंता ओंकार पांडे ने बताया कि तय समय सीमा में कार्य पूरा कर दिया जाएगा। एप्रोच पुश्तों के निर्माण से पुल को मजबूती मिलने के साथ ही दोनों तरफ सड़क को पर्याप्त चौड़ाई भी मिल जाएगी। उन्होंने बताया कार्य की नियमित मॉनीटरिंग की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति

   

सम्बंधित खबर