अखिल जम्मू आधारित आरक्षित श्रेणी कर्मचारी संघ कश्मीर के अध्यक्ष ने राज्य सभा सांसद इंजी. गुलाम अली खटाना से मुलाकात की
- Admin Admin
- Feb 18, 2025
जम्मू 18 फरवरी (हि.स.)। अखिल जम्मू आधारित आरक्षित श्रेणी कर्मचारी संघ कश्मीर (एजेबीआरसीईएके) के अध्यक्ष अनिल राधा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सभा सांसद इंजी. गुलाम अली खटाना से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया। एजेबीआरसीईएके अध्यक्ष ने व्यापक स्थानांतरण नीति की शीघ्र अधिसूचना की वास्तविक मांग पर प्रकाश डाला जिसके लिए एक सशक्त समिति पहले ही गठित की जा चुकी है। एजेबीआरसीईएके के कैशियर दीपक कैथ ने अन्य सभी विभागों के अवकाश निपटान मुद्दों पर भी प्रकाश डाला जो अभी भी लंबित हैं। जिला कुलगाम के वरिष्ठ कर्मचारी मोहन लाल और एसोसिएशन के अन्य सदस्य ने जिला स्तर पर सभी जम्मू आधारित आरक्षित श्रेणी के कर्मचारियों के लिए सुरक्षित आवास के प्रावधान और कश्मीर घाटी के भीतर सुरक्षित क्षेत्रों, जिला मुख्यालयों में उनके समायोजन पर भी प्रकाश डाला। प्रतिनिधिमंडल में मनोहर लाल, भारत भूषण, रवि भूषण, संजीत कुमार और अन्य शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी



