कश्मीर के बिज़नेसमैन ने कुलदीप शर्मा को उनके नेक काम के लिए एक कनाल कीमती ज़मीन ऑफ़र क
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
श्रीनगर, 29 नवंबर (हि.स.)
46 साल के बिज़नेसमैन, जो अपना नाम नहीं बताना चाहते कुलदीप शर्मा के नेक काम के लिए लगभग एक करोड़ रुपये की कीमती ज़मीन ऑफ़र की है। उन्हाेंने कहा कि “मैं उनके इस नेक काम से बहुत खुश हूँ। साउथ कश्मीर के पंपोर शहर के रहने वाले बिज़नेसमैन ने कहा, “ऐसे समय में जब लोग जाति, पंथ, रंग और धर्म के नाम पर लड़ रहे हैं, कुलदीप शर्मा ने साबित कर दिया है कि इंसानियत ज़िंदा है।”
बिज़नेसमैन ने कहा कि उन्होंने शर्मा से अपने ऑफ़र के बारे में पहले ही बात कर ली है। उन्होंने याद करते हुए कहा, “मैंने सुबह उनसे फ़ोन पर बात की थी, और जैसे ही मैंने ऑफ़र दिया, वह फूट-फूट कर रोने लगे।” “उन्होंने मुझसे कहा कि वह कोई अमीर आदमी नहीं हैं, फिर भी वह अरफ़ाज़ का घर फिर से बनाने में अपनी पूरी मदद करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि वह आने वाले दिनों में शर्मा के घर जाकर उन्हें ज़मीन देने का प्लान बना रहे हैं और उन्हाेंने कहा कि मैं सिर्फ़ ज़मीन ही नहीं, शर्मा को अपना खून देने को भी तैयार हूँ। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि इस धरती पर ऐसे इंसान भी हैं।” बिज़नेसमैन ने इमोशनल होकर कहा, “उन्होंने एक मुस्लिम आदमी की मदद करने के लिए धर्म से ऊपर उठकर काम किया।”
अरफ़ाज़ के बुज़ुर्ग माता-पिता की अधिकारियों से गुज़ारिश और उनके छोटे बच्चों को बेबस होकर देखते हुए वायरल तस्वीरों से दुखी होकर, कुलदीप राज शर्मा ने शुक्रवार को मलबे में गिराए गए घर को फिर से बनाने के लिए अपनी पाँच मरला ज़मीन अरफ़ाज़ को दे दी थी।
अरफ़ाज़ डिंग के घर को गिराना जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा मुद्दा बन गया है, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दावा किया है कि चुनी हुई सरकार की मंज़ूरी के बिना घर गिराने का काम किया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



