सुलतानपुर: बिजली के खंभे पर गिरा पेड़, हादसे में अधेड़ की मौत

सुलतानपुर, 03 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में लखनऊ-बलिया हाइवे पर रविवार को मोतिगरपुर थाना अंतर्गत पांडेयबाबा के पास तेज हवा के कारण एक पेड़ बिजली के खंभे पर जा गिरा। इस हादसे में नीचे बैठे एक अधेड़ व्यक्ति की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मोतिगरपुर थानाध्यक्ष भरत सिंह ने बताया कि मोतिगरपुर के भुअरपुर हांसापुर निवासी श्रीराम (55) रोज की तरह आज सुबह घर से काम के लिए लखनऊ-बलिया हाइवे पर पांडेयबाबा बाजार पहुंचे थे। जहां वे महुए के पेड़ के नीचे बैठे थे। इसी दौरान तेज हवा चलने से पेड़ सीधे बिजली के खंभे पर जा गिरा। उसकी चपेट में आकर श्रीराम की मौत हो गई और मार्ग बाधित हाेने से वाहनाें का जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया।

तहसीलदार मयंक मिश्रा ने बताया मृतक के परिवार को शासन से जाे भी सहायता मिलती है वह दिलाई जाएगी। मृतक के परिवार में पत्नी जसमती, तीन बेटे मनोज, सुनील, सुशील और दो बेटियां सोनम व वंदना हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त

   

सम्बंधित खबर