रक्तदान ​शिविर में 118 यूनिट खून हुआ एकत्रित

पौड़ी गढ़वाल, 24 अप्रैल (हि.स.)। संत निरंकारी सत्संग भवन की ओर से गडोली में रक्तदान ​शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ​शिविर में 1ृ18 यूनि​ट खून एकत्रित हुआ। बृहस्पतिवार को आयोजित रक्तदान ​शिविर का उद्घाटन सीएमओ पौड़ी डॉ. गोयल ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्त देकर किसी व्य​क्ति का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने लोगो से रक्तदान की मुहिम में सहयोग करने की अपील की।

संत निरंकारी मंडल शाखा पौड़ी नृपेश तिवारी ने बताया कि रक्तदान ​शिविर में 156 लोगों ने पंजीकरण कराया। जिसमें 118 यूनिट खून एकत्रित किया गया। ​​​शिविर में श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली, पौड़ी आदि के बच्चों ने सहयोग ​किया।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

   

सम्बंधित खबर