पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को सुदृढ़ बनाने के लिए 824 करोड़ रूपये का बिजनेस प्लान स्वीकृत

—उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार

वाराणसी, 21 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लिए वर्ष 2025–26 हेतु 824 करोड़ रुपये की लागत वाला बिजनेस प्लान अनुमोदित किया है। इस योजना का उद्देश्य विद्युत वितरण तंत्र को सुदृढ़ बनाकर उपभोक्ताओं को अधिक विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इस योजना के अंतर्गत वितरण प्रणाली के फीडरों, ट्रांसफार्मरों और उपकेंद्रों पर अतिभार एवं ट्रिपिंग की समस्या का गहन विश्लेषण कर समाधान के लिए दीर्घकालिक कार्य योजना तैयार की गई है, जिसमें भविष्य की विद्युत मांग को भी ध्यान में रखा गया है।

—योजना के प्रमुख कार्य प्रस्ताव

25 नई 33 केवी लाइनों का निर्माण

34 मौजूदा 33 केवी लाइनों का सुदृढ़ीकरण

52 पावर ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि

158 11 केवी लाइनों का विभक्तिकरण

7493 वितरण ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि

2133 सुरक्षा संबंधी कार्य (वीसीबी की स्थापना, अर्थिंग आदि)

—महत्वपूर्ण पहल

वितरण ट्रांसफार्मरों की एल.टी. सुरक्षा व्यवस्था के लिए 50 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं, जिससे ट्रांसफार्मर जलने की घटनाओं में कमी आएगी। स्टोर की भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए भी धनराशि आवंटित की गई है। लो-वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए कैपेसिटर से संबंधित कार्य योजना में सम्मिलित किए गए हैं। इन-हाउस मटेरियल टेस्टिंग के लिए हाई-टेक लैब की स्थापना भी प्रस्तावित है, जिससे कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकेगी।

—क्रियान्वयन की तैयारी

विभाग द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार बिजनेस प्लान के क्रियान्वयन के लिए विस्तृत कार्य योजना पहले ही तैयार की जा चुकी है। क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्रता से कार्यदायी एजेंसियों का चयन करें और सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर