भारी पुलिस की मौजूदगी में मृतक का शव सुपुर्द ए खाक
हमीरपुर, 03 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश केे हमीरपुर जिले में युवक की मौत पर हुए हंगामा के बाद भारी पुलिस फोर्स के बीच रमजान के शव का दो डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम हुआ। शनिवार दोपहर बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। एसडीएम अभिमन्यु कुमार, सीओ राजीव प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने तहरीर पर मारपीट के मुकदमे में एक आरोपित का नाम बढ़ाते हुए हत्या की धारा बढ़ा दी है।
बताते चलें कि विगत तीन दिन पहले राठ नगर के सिकंदरपुरा मोहल्ला में मारपीट में घायल हुए 30 वर्षीय रमजान की बीते दिन शुक्रवार को ग्वालियर में इलाज दौरान मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा करवाई न होने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा काटा था। आनन-फानन में पुलिस द्वारा चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था। शनिवार को एसडीएम अभिमन्यु कुमार, सीओ राजीव प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर राकेश कुमार, मझगवां के आशुतोष कुमार सिंह, जरिया के दिनेश पांडेय और मुस्कुरा के योगेश कुमार सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। सरीला सीएचसी अधीक्षक डॉ अखिलेश कुमार सिंह और गोहांड के डॉ० अंजुम निरंजन के पैनल द्वारा रमजान के शव का पोस्टमार्टम किया गया और दोपहर बाद हजारों की भीड़ के साथ रमजान के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
मृतक रमजान के पिता शमीम पुत्र यासीन ने बताया कि मृतक पुत्र रमजान अपनी पत्नी सायना के साथ 31 दिसंबर को घर आ रहे थे। तभी भरत मिलाप गेट के पास जुगयाना मोहल्ले के मुख्तार के कहने पर कृष्ण कुमार, निर्णय, शिवम और प्रदीप ने लोहे की राड और लाठी डंडों से मारपीट की थी। जिसकी दो दिन बाद ग्वालियर में इलाज दौरान मौत हो गई। बहू सायना की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था और पांचवे आरोपित को वह नहीं पहचानती। पुलिस ने तहरीर पर जुगयाना मोहल्ले के मुख्तार का नाम शामिल करने के साथ हत्या की धाराएं बढ़ा दी हैं। कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि परिजन की तहरीर पर पांच लोगों पर मुकदमा लिखा गया है। डाँक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आज मृतक का शव सुपुर्द ए खाक हो गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा



