अभद्र टिप्पणी व जान से मारने की धमकी मामले में लेखपाल के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
- Admin Admin
- Jun 07, 2025

प्रतियोगी छात्र की तहरीर पर एफआईआर दर्ज, पुलिस ने शुरू कर दी है जांच
प्रयागराज,07 जून (हि.स.)। कर्नलगंज थाने में राजस्व विभाग के लेखपाल के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार की रात मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। यह मुकदमा प्रतियोगी छात्र की तहरीर पर दर्ज हुआ है। यह जानकारी शनिवार को पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने दी।
उन्होंने बताया कि आजमगढ़ के अहरौला हमीदपुर निवासी दुर्ग विजय कुमार ने कर्नलगंज थाने में शुक्रवार को तहरीर देकर बताया कि कर्नलगंज थाना क्षेत्र के सलोरी मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। इसके साथ ही वह जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती 2021 को लेकर संघर्षरत है। उसने आरोप लगाया है कि संघर्ष मोर्चा का एक सदस्य नागेन्द्र पाण्डेय सदस्य है। इसके साथ ही राजस्व विभाग में लेखपाल के पद पर तैनात है।
बीते दिनों टेलीग्राम ग्रुप में पीड़ित के ऊपर नागेन्द्र पाण्डेय ने आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसका विरोध किया तो फोन करके जातिसूचक गाली देते हुए कहा कि अपनी औकात में रह, अन्यथा अभी दस रायफल लेकर आऊंगा और तुम्हें जान से मार दूंगा, न तुम रहोगे और न तुम्हारा शैक्षणिक भविष्य। इतना ही नहीं उसने धमकी दिया है कि उसके ऊपर कोई कानूनी काररवाई कराओगे तो फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराकर बचा हुआ जीवन जेल में काटने के लिए मजबूर कर दूंगा। इस भर्ती का सपना देखते ही रह जाओगे। कर्नलगंज पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल