ननिहाल में सर्पदंश से बालक की मौत

मीरजापुर, 24 जून (हि.स.)। लहगंपुर थाना इलाके में साेमवार की रात काे एक बालक की सर्पदंश से माैत हाे गई।

गंगहरा कलां गांव निवासी विनोद कुमार का नौ वर्षीय पुत्र अरविंद ननिहाल दांती गांव गया था, जहां बीती रात करीब 1:30 बजे तख्त पर सोते समय

उसे सर्प ने काट लिया। परिजन आनन-फानन में अरविंद को इलाज के लिए महुली, विसुंदरपुर, करनपुर और मंडलीय अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। नाना लल्लन प्रसाद ने बताया कि नाती अरविंद चार अन्य बच्चों के साथ एक तख्त पर सो रहा था, तभी उसके कान में सांप ने काट लिया। इलाज केे बावजूद उसकी हालत बिगड़ती गई और अंततः मौत हो गई। गांव में घटना की खबर फैलते ही भारी संख्या में लोग घर पहुंच गए। इधर परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर