छात्र के निधन पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शोक सभा आयोजित

रामगढ़, 22 जुलाई (हि.स.)। रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में छात्र अमोल के निधन पर मंगलवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र अमोल कुमार को श्रद्धांजलि दी गई। अमोल कुमार की आकस्मिक मृत्यु से पूरा विद्यालय स्तब्ध है। उनके असमय निधन से सभी छात्र और शिक्षक गहरे दुख में हैं। विद्यालय प्रबंधन के सचिव शंकर लाल अग्रवाल, प्रधानाचार्य प्रवीण और शिक्षकों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर