
रामगढ़, 21 मई (हि.स.)। रामगढ़ शहर में एक सनकी युवक ने गुरुद्वारा रोड में एक दुकानदार को चाकू मार दी। मंगलवार की रात इस वारदात को अंजाम देने के बाद सनकी युवक विशाल शरण फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस में घायल दुकानदार राहुल कुमार को तत्काल इलाज के लिए रांची रोड स्थित पोलीडॉग अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही आरोपित युवक विशाल शरण और उसके पिता पूनम स्वीट्स होटल के मालिक देवेंद्र शरण को हिरासत में ले लिया।
रामगढ़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दुकानदार राहुल कुमार का इलाज चल रहा है। राहुल ने पुलिस को बताया कि विशाल शरण अपने साथ चाकू लेकर उसकी दुकान के पास पहुंचा था और बहस कर रहा था। इस दौरान उसने कुछ ऐसी बात कही जिससे राहुल को भी गुस्सा आ गया। इस दौरान दोनों के बीच कहा सुनी हुई और विशाल शरण ने चाकू निकालकर उस पर जान लेवा हमला कर दिया। पुलिस ने तत्काल विशाल शरण और उसके पिता देवेंद्र शरण को थाने लाया और पूछताछ कर रही है। बुधवार को इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



