जींद : ग्रामीणों ने रेलवे पुलिया का निर्माण कार्य रूकवाया

जींद, 4 मार्च (हि.स.)। सफीदों उपमंडल के गांव टीटोखेड़ी के ग्रामीणों ने ड्रेन के पानी की निकासी के लिए बनाई जा रही रेलवे पुलिया का कार्य लेवल सही ना होने को लेकर मंगलवार को रूकवा दिया। ग्रामीणों के अनुसार जब तब लेवल पहले जैसा नहीं किया जाएगा तब तक के इस कार्य को शुरू नहीं होने देंगे।

ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव में से गांव जोशी, कवी, धर्मगढ़ व करसिंधू से होते हुए एक डे्रन गुजरती है। यह ड्रेन रेलवे लाईन के नीचे से गुजरते हुए आगे निकल जाती है। इस ड्रेन के माध्यम से बरसाती व गंदे पानी की निकासी होती है। रेलवे लाइन के नीचे बनी पुलिया की अब मियाद पूरी हो चुकी है। जिसके चलते रेलवे विभाग द्वारा नई पुलिया का निर्माण शुरू करवा दिया गया है लेकिन ठेकेदार इस पुलिया को गलत तरीके से बनाया जा रहा है।

पुलिस निर्माण के लिए नीचे बिछाया गया बैड ड्रेन की तलहटी से करीब चार फीट ऊंचा बिछा दिया गया है। इस गलत तरीके से बिछाए गए बैड के कारण इस ड्रेन में निकासी प्रभावित होगी। क्योंकि पानी आगे नहीं जा पाएगा और अनेक गांवों पानी आकर उनके गांव में रूक जाएगा। ग्रामीणों का कहना था कि बरसात के दिनों में तो यह ड्रेन पानी से भर कर चलती है। अगर इसका सहीं से निर्माण नहीं किया गया तो बरसाती पानी उनके खेतों व गांव को डुबो देगा।

अगर इसी प्रकार से रेलवे विभाग व ठेकदार लापरवाही दिखाता रहा तो उनके सामने जिदंगी भर के लिए निकासी की समस्या खड़ी हो जाएगी। ग्रामीणों ने साफ किया कि जब तक इस पुलिया के बनाया गया बैड का लेवल सही नहीं किया जाता तब वे किसी भी सूरत में इस कार्य को शुरू नहीं होने देंगे। रेलवे के कंस्ट्रक्शन अधिकारी संदीप कल्याण ने बताया कि इस समस्या की जांच करवाएंगे। अगर लेवल ठीक नही है तो उसे दुरूस्त करवाया जाएगा। किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर