डोईवाला में बंद घरों से चोरी करने के आराेप में युवक गिरफ्तार, गहने-नकदी बरामद
- Admin Admin
- Jul 07, 2025
देहरादून, 7 जुलाई (हि.स.)। डोईवाला क्षेत्र में बंद घरों के ताले तोड़कर गहने और नकदी चुराने वाला शातिर चोर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपित गाैरव कुमार वर्मा को पुलिस ने हर्रावाला रेलवे स्टेशन रोड पर चेकिंग के दौरान पकड़ा।
डोईवाला निवासी अंकित सिंह, यशपाल सिंह चौहान और केशवराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके घरों से नकदी और गहने चोरी हुए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर कोतवाली डोईवाला ने विशेष पुलिस टीम गठित की। टीम ने घटनास्थलों के आसपास और रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपित की पहचान की।
पुलिस टीम ने आज रेलवे स्टेशन रोड, हर्रावाला, डोईवाला में चेकिंग गौरव कुमार वर्मा पुत्र ब्रिजेश कुमार वर्मा, निवासी ग्राम व पोस्ट तिलोई, थाना मोहनगंज, जिला अमेठी, उप्र हाल निवासी केयर ऑफ हैप्पी कंगनवाल, थाना साहनेवाला, जिला लुधियाना, पजांब, उम्र-36 वर्ष पकड़ लिया। उसके कब्जे से ज्वैलरी बरामद हुई, जिसके सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि ज्वैलरी को डोईवाला क्षेत्र अलग अलग स्थानों पर बंद घरों से चोरी की है। आरोपित पर अलग-अलग थानों में सात मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा, उपनिरीक्षक रघुवीर कपरवाण, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र नेगी कांस्टेबल नरेश रावत, तरूण कुमार, रविन्द्र टम्टा, सचिन सैनी व कांस्टेबल कुलदीप कुमार शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल



