साइबर क्राइम और वित्तीय साक्षरता पर जिला पंचायत सूरजपुर में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
- Admin Admin
- May 05, 2025

बलरामपुर/सूरजपुर, 5 मई (हि.स.)। जिला पंचायत सूरजपुर के सभागार में सोमवार को साइबर क्राइम और वित्तीय साक्षरता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव और वित्तीय जागरूकता के प्रति सचेत करना था। कार्यशाला का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में इसका संचालन जिला एनआरएलएम टीम के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम में खगेन्द्र कुमार, राज्य वित्तीय समावेशन समन्वयक, माइक्रोसेव कंसल्टिंग लिमिटेड एवं नीति आयोग के डेवलपमेंट पार्टनर, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, बैंक प्रबंधक, (साइबर सेल) से विनोद सारथी ने प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की।
उन्होंने साइबर अपराध के विभिन्न तरीकों, जैसे फर्जी ओटीपी, लिंक, मोबाइल एप्लिकेशन और कॉलिंग फ्रॉड आदि से सावधान रहने के उपायों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। कार्यशाला में एनआरएलएम के पीआरपी एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की तरफ से डाक सेवक सहित वरिष्ठ अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही।
खगेन्द्र कुमार ने कहा कि, आज के डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा केवल तकनीकी विषय नहीं, बल्कि एक अनिवार्य जीवन-कौशल है। उन्होंने बताया कि पासवर्ड साझा न करना, अंजान लिंक पर क्लिक न करना और बैंक प्रतिनिधि बनकर आए किसी भी व्यक्ति को जानकारी न देना जैसे सावधानियां अपनाकर हम साइबर धोखाधड़ी से स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं।
इस प्रकार की कार्यशालाएं न केवल ग्रामीण समुदाय को जागरूक करती हैं, बल्कि उन्हें सशक्त भी बनाती हैं। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों को लगातार आयोजित करने की बात कही। कार्यशाला के अंतिम सत्र में प्रतिभागियों के साथ संवाद कर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। इसके साथ ही उन्होंने जो कुछ सीखा, उसका प्रस्तुतीकरण (प्रेजेंटेशन) भी किया गया, जिससे प्रतिभागियों की समझ और जागरूकता का आकलन किया जा सका। फिर पीआरपी इसका प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी को जनपद पंचायत स्तर में देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय