यमुनानगर में शराब के पास मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

यमुनानगर, 10 फ़रवरी (हि.स.)। थाना छछरौली के अंतर्गत गांव मनभरवाला में शराब के ठेके के नजदीक एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के माथे और मुंह पर चोट के निशान मिलने पर परिजनों ने मारपीट और हत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया। मृतक की पहचान विक्रम सिंह (35) निवासी गांव देवधर के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।

सोमवार को मृतक के भाई राजेश ने बताया कि उसका भाई दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। आज सुबह वह घर से काम के लिए निकला था। वह शराब भी पीता था। सूचना मिलने पर वह जब मौके पर पहुंचे तो विक्रम का शव शराब के ठेके के पास औंधे मुंह पड़ा हुआ था। उसके माथे व मुंह से काफी खून निकला हुआ था।

पुलिस थाना छछरौली के जांच अधिकारी गुरजीत ने बताया कि आज सुबह आठ बजे के करीब गांव मनभरवाला में ठेके के नजदीक एक व्यक्ति के शव पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया। मृतक के माथे पर चोट के निशान है। परिजन की तरफ से लड़ाई झगड़े और हत्या की आशंका जताई गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर