लापता नाबालिग का शव बरामद

मुर्शिदाबाद, 27 नवंबर (हि.स.)। मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत लालगोला थाने के जगन्नाथपुर इलाके में एक 11 वर्षीय नाबालिग का शव बुधवार सुबह बरामद किया गया। वह 12 घंटे से अधिक समय से लापता था। मृत नाबालिग का नाम सुरजीत दास (11) है। वह दीवानसराय गांव के जगन्नाथपुर इलाके का निवासी था।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि सुरजीत की हत्या की गई है। हत्या से पहले उसे बेरहमी से प्रताड़ित किया गया है। मृतक नाबालिग के चेहरे और पीठ पर कई जगहों पर बीड़ी या सिगरेट से जलने के निशान पाए गए हैं।

मृतक की मां ने कहा कि मेरे दोनों बेटे कल दोपहर घर के पास एक साथ खेल रहे थे। मेरे बड़े बेटे को शाम पांच बजे तक प्राइवेट ट्यूशन जाना था। लेकिन जब लड़का घर नहीं लौटा तो मैंने तलाश शुरू की लेकिन मेरे बेटे का कोई पता नहीं चला। इसके बाद परिवार के लोग घर के पास एक तालाब में उतरकर खोजबीन करने लगे। बच्चे का शव वहां भी नहीं मिला। आज सुबह घर से कुछ दूर जंगल के पास एक तालाब के किनारे से उसका शव बरामद किया गया।

घटना की सूचना पाकर लालगोला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस घटना से कौन-कौन शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर