गृहवधू का फंदे से लटकता शव बरामद

कोलकाता, 30 मार्च (हि. स.)। बेहाला के पर्णश्री थाना अंतर्गत पाठकपाड़ा इलाके में रविवार सुबह एक गृहवधू का फंदे से लटकता शव बरामद होने से हड़कंप मच गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गृहवधू की पहचान पूजा सिंह (28) के रूप में हुई है।

सूत्रों के अनुसार, गृहवधू ने मौत से पहले अपने पति को वीडियो कॉल किया था।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उसकी शादी डेढ़ महीने पहले हुई थी। उनके बीच पारिवारिक समस्याएं थीं। पड़ोसियों ने गृहवधू को कभी-कभी रोते हुए देखा था लेकिन उसने कभी भी पड़ोसियों को घर में होने वाली परेशानियों के बारे में नहीं बताया। किसी को यह भी पता नहीं था कि उसका पति उसके साथ दुर्व्यवहार करता था या नहीं। रविवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर पर्णश्री थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने असामान्य मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर