मुख्यमंत्री से विश्व भारती जनसेवा संस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
- Admin Admin
- May 13, 2025

रांची, 13 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मंगलवार को विश्व भारती जनसेवा संस्थान के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से सहारा इंडिया निवेशकों का पैसा वापस दिलाने, जांच आयोग का गठन और राज्य सरकार की ओर से सर्वोच्च न्यायालय में हस्तक्षेप याचिका दायर करने की दिशा में पहल किए जाने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार विधिसम्मत कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में संस्थान के राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र कुमार कुशवाहा, संयुक्त सचिव अशोक कुमार राम, उप सचिव प्रवीण कुमार श्रीवास्तव और रेजिना सुचिता कच्छप शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे