वाराणसी: कोतवाली के कपिलेश्वर गली में जर्जर मकान ढहा, बड़ा हादसा टला

—नगर निगम ने पहले ही भवन स्वामी को जारी किया था नोटिस

वाराणसी, 30 अप्रैल (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेश दीक्षित लेन स्थित कपिलेश्वर गली में बुधवार को एक बंद और जर्जर मकान अचानक ढह गया। संयोग वश, घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

नगर निगम ने इस मकान को पहले ही खतरनाक घोषित करते हुए भवन स्वामी को इसे गिराने का नोटिस जारी किया था। मकान गिरने से गली में मलबा फैल गया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। स्थानीय पार्षद और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। जानकारी के अनुसार, भवन स्वामी कन्हैयालाल मल्होत्रा ने इस तीन मंजिला भवन के ऊपरी दो तल पहले ही गिरवा दिए थे। शेष बची निचली मंजिल की दीवारों को केवल बांस और बल्लियों के सहारे खड़ा रखा गया था, जो आज भरभरा कर गिर पड़ी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर