10.18 ग्राम चिट्टे के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार
- Neha Gupta
- Apr 09, 2025


कठुआ 09 अप्रैल । नशे के खिलाफ अपने प्रयासों को जारी रखते हुए कठुआ पुलिस ने एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना आईपीएस की समग्र देखरेख में पुलिस स्टेशन लखनपुर के अधिकार क्षेत्र में लगभग 10.18 ग्राम चिट्टे के साथ एक नशा तस्कर को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन लखनपुर ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर डीएसपी डीएआर कठुआ और एसएचओ पुलिस स्टेशन लखनपुर त्रिभवन खजूरिया की देखरेख में पुलिस स्टेशन लखनपुर की एक पुलिस टीम ने गोल्डन गेट लखनपुर क्षेत्र में एक विशेष नाका चेकिंग के दौरान एक युवक को जांच के लिए रोका जोकि अपनी बाइक नंबर जेके08पी-6328 पर जा रहा था। जांच के दौरान उसके अवैध कब्जे से लगभग 10.18 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। युवक की पहचान विक्रम कुमार पुत्र राज कुमार निवासी वार्ड 02 तहसील और जिला कठुआ के रूप में हुई है। इसके बाद मोटरसाइकिल सहित सभी बरामद नशीले पदार्थों को जब्त कर नशा तस्कर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में पुलिस थाना लखनपुर में एफआईआर 42/2025 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है जबकि आगे की जांच जारी है।
---------------