देर रात नाले में कार गिरने से बाल-बाल बचा परिवार

जम्मू,, 16 फ़रवरी (हि.स.)। कठुआ शहर के लोअर शिवानगर में नहर के साथ बहने वाले खुले नाले से पेश आया हादसा कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने कार में बैठे परिवार को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरे शिवा नगर क्षेत्र के पानी की निकासी के लिए बनाए गए इस नाले की नगर परिषद द्वारा सुध नहीं ली जा रही है। जब भी लोग इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं, तो कभी कोई अधिकारी या कोई नेता आकर इलाके का दौरा करके चला जाता है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं होता। उन्होंने कहा कॉलेज रोड से उनके मोहल्ले को जोड़ने वाले इस मार्ग पर एक तरफ खुला हुआ नाला और दूसरी तरफ नहर है। जब भी बारिश होती है तो बारिश के पानी के उफान से नाले की सारी गंदगी सड़क और नहर में चली जाती है। नाले के साथ उगी झाड़ियों के कारण कई बार मवेशी और बच्चे इस नाले में गिर जाते हैं। जिन्हें निकालना मुश्किल हो जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर