किसान के पेन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर मुंबई में किया 143 करोड़ का ट्रांजेक्शन

अजमेर आयकर विभाग किसान को नोटिस देकर कर रहा जवाब तलब, मांगी सुरक्षा

अजमेर, 7 अप्रेल(हि.स)। अजमेर के सरवाड़ तहसील स्थित केरियाकला निवासी किसान 26 वर्षीय रामराज चौधरी के समझ नहीं आ रहा कि उसके साथ हुआ क्या है। राज राज चौधरी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर उसके पेन कार्ड के आधार पर किसी अन्य के द्वारा बैंक से किए गए 143 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन में उसका हाथ नहीं होने की पुूलिस को जानकारी देते हुए सुरक्षा की मांग की है।

किसान राम राज चौधरी ने बताया कि उसे तो इस मामले की जानकारी उसे आयकर विभाग की ओर से मिले नोटिस से हुई कि उसके पेन कार्ड के आधार पर कोटक महेन्द्रा बैंक में किसी अंकित शुक्ला ने बैंक अकांउट खोला है और उसके बाद उस अकांउट से मुम्बई में करीब 143 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है। आयकर विभाग अजमेर उसे नोटिस भेज कर अब उससे जानकारी मांग रही है। उसे कहा कि वह अपना पूरा गांव भी बेच दे तो भी 143 करोड़ नहीं चुका सकता है। उसे समझ नहीं आ रहा कि उसके नाम व पेन कार्ड का इस्तेमाल कर किसने क्या किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर