आदमपुर कज्जाकपुरा में अचानक गैस का रेगुलेटर लीक होने से आग लगी, सात झुलसे

हादसे में झुलसी महिलाएं और बच्चे: फोटो बच्चा गुप्ता

—परिवार के मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जुटे थे रिश्तेदार, दूध, पानी गरम करते समय हादसा

वाराणसी, 28 नवम्बर (हि.स.)। आदमपुर थाना क्षेत्र के धोबीघाट कज्जाकपुरा में गुरुवार को एक परिवार में मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आए बच्चों के लिए पानी गरम करते समय अचानक गैस का रेगुलेटर लीक होने से आग लग गई। बच्चों को बचाने और आग बुझाने में सात लोग झुलस गए। आनन—फानन में सभी को इलाज के लिए कबीर चौरा स्थित मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पाकर लाटभैरव चौकी प्रभारी, कोतवाली एसीपी और आदमपुर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए।

धोबीघाट कज्जाकपुरा निवासी एक परिवार में बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी। बारात आज देर शाम आनी है। मांगलिक समारोह में आए मेहमानों के बच्चों के लिए हलवाई दूध और पानी गैस पर गर्म कर रहा था। अचानक गैस की भट्‌टी में लगा रेगुलेटर लीक होने लगा। हलवाई जब तक कुछ करता आग लग गई। आग की चपेट में आकर वहां मौजूद बच्चे झुलसने लगे। यह देख परिवार की महिलाएं आग से बचाने के लिए आगे आईं। तब तक चीख पुकार सुन कर परिवार के अन्य सदस्य आग बुझाने में जुट गए। जब तक आग पर काबू पाया जाता पांच महिलाएं और दो बच्चे झुलस गए। उपचार के लिए सभी को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस के साथ कोतवाली एसीपी ईशान सोनी भी मौके पर पहुंच गए। झुलसे लोगों में अनीता मिश्र (48), सोनी (42), अन्नपूर्णा (48), पिंकीं (40), शैली (22), पार्थ (7) और कार्तिक (2 ) का नाम शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर