नौगाम की फैजाबाद कॉलोनी में लगी आग, एक तीन मंजिला रिहायशी मकान जलकर खाक

श्रीनगर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। श्रीनगर के बाहरी इलाके में नायकबाग नौगाम इलाके की फैजाबाद कॉलोनी में शुक्रवार को लगी आग में एक तीन मंजिला रिहायशी मकान जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पाने से पहले ही आग ने संपत्ति को भारी नुकसान पहुँचाया, हालांकि इस दौरान किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संकटकालीन सूचना मिलने के तुरंत बाद नौगाम, रावलपोरा और गौकदल सहित कई स्टेशनों से दमकल गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं। टीमों ने आग पर काबू पाने के लिए कई घंटों तक काम किया और घनी आबादी वाले इलाके में आस-पास के घरों में आग को फैलने से सफलतापूर्वक रोका।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धुएँ और आग की लपटों का घना गुबार इमारत में फैल गया जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और वे आग बुझाने में दमकलकर्मियों की मदद करने लगे। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर