
अलीपुरद्वार, 14 जनवरी (हि. स.)। शामुकतला थाना अंतर्गत चूड़ी पट्टी इलाके में मंगलवार दोपहर एक घर के बाहर रखी पुआल के ढेर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जिससे पुआल की ढेर जलकर राख हो गया। घटना में घर को आंशिक हिस्सा जल गया। परिवार को लाखों की क्षति पहुंची है। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर के समय कंचन अधिकारी के घर से धुआं निकलते देखा गया। घटना के समय कंचन अधिकारी घर पर नहीं थे। पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू करने का प्रयास किया गया। बाद में अलीपुरद्वार दमकल केंद्र से एक इंजन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पर पहुंचे घर के मालिक कंचन अधिकारी ने कहा कि आग में आठ बीघे का पुआल नष्ट हो गया है जिससे उनका लाखों का नुकसान हुआ है। हालांकि यह समझ नहीं आया कि आग कैसे लगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार