कुपवाड़ा जिले के मलिक मोहल्ला में आज एक रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई

कुपवाड़ा, 03 जनवरी (हि.स.)। कुपवाड़ा जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मलिक मोहल्ला में आज एक रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही कुपवाड़ा पुलिस भारतीय सेना और अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं जबकि पुलिस और सेना के जवान भी मौके पर मौजूद रहकर राहत कार्यों में सहयोग कर रहे हैं। फिलहाल किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

   

सम्बंधित खबर