एएआई की पांच सदस्यीय उच्च-स्तरीय टीम मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेगी किश्तवाड़

श्रीनगर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की पांच सदस्यीय उच्च-स्तरीय टीम केंद्र की उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत प्रस्तावित हवाई अड्डा परियोजना का आकलन करने के लिए मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर किश्तवाड़ पहुंचेगी।

उन्होंने कहा कि अपनी समीक्षा पूरी करने के बाद टीम उच्च अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए नई दिल्ली लौटेगी, जिसके बाद परियोजना के अगले चरणों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर