बीकानेर में विदेशी बाला ने लिए सात फेरे

बीकानेर, 4 फ़रवरी (हि.स.)। बीकानेर में इन दिनों वैडिंग टूरिज्म की धूम है। बीकानेर में एक विदेशी बाला ने सात फेरे लिए। इस दौरान धरती धोरा री -ए सैंड डूयून रिसोर्ट में विदेशी मेहमानों की धूम रही।

कोलकोत्ता/ बीकानेर के राजकुमार सारडा के सुपुत्र यशवर्धन का विवाह एस्टोनिया (यूरोप) देश की मूल निवासी क्रिस्टन के साथ रिसोर्ट में हुआ। भव्य विवाह में स्पेन, जर्मनी, जापान, फ्रांस, कोलम्बिया जैसे विकसित देशों के विदेशी मेहमानों ने राजस्थानी लोक व फिल्मी संगीत के बीच राजस्थानी व्यंजनों का लुत्फ उठाया। जानकारी में रहे कि यूरोपीय देशों के नागरिक जब भी टूर प्लान करते है तो उसमें राजस्थान को प्रमुखता से शामिल करते हैं। राजस्थान के भव्य महल, हवेलियां अब वेडिंग टूरिज्म के प्रमुख स्थल बन चुके है। व्यवसायी के एल लखानी ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर