खाटूनरेश का कराया गया महास्नान, दर्शन कर भाव विभोर हुए भक्त
- Admin Admin
- Nov 20, 2025
रांची, 20 नवंबर (हि.स.)। हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में गुरुवार को खाटूनरेश का महास्नान पर्व अनुष्ठान विधि विधान से संपन्न किया गया। श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका कोषाध्यक्ष मनोज खेतान और वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्याम सुंदर शर्मा के नेतृत्व में अमावस्या का महास्नान अनुष्ठान विधि विधान से संपन्न कराया गया।
सर्वप्रथम गंगाजल शुद्ध जल घृत दूध दही शहद के मिश्रण से बाबा श्याम का स्नान कराया गया। इसके बाद विशेष गुलाब जल से विशेष स्नान कर बाबा को रूह गुलाब के इत्र से मालिश की गई। बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता से मंगाई गए ब्लू ऑर्किड पर्पल ऑर्किड व्हाइट ऑर्किड की मालाओं से बाबा श्याम को नवीन पोशाक पहनाकर श्रृंगार किया गया। प्रातः में मंदिर के पट खोले गए इसके बाद मंगला आरती में भक्तों ने दर्शन किए। इसके बाद मंदिर के पर्दों को लगाकर के बाबा श्याम का स्नान प्रारंभ कराया गया।
मुख्य यजमान बलवंत लाल, सुमन कुमारी और नीलमणि ने नवीन पोशाक की सेवा विशेष श्रृंगार की सेवा एवं पंचमेवा भोग की सेवा बाबा श्याम को अर्पित की। मनीष सिंघानिया ने भी पंचमेवा भोग अर्पित किया।
प्रातः कालीन श्रृंगार आरती में बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित हुए। जय जय खाटू के वासी जय जय बाबा श्याम से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हुआ। आरती के बाद मंडल के उपाध्यक्ष श्रवण ढांढनिया ने भक्तों के बीच पंचमेवा भोग प्रसाद का वितरण किया।
इस अवसर पर मंडल के महामंत्री गौरव अग्रवाल, विमल मुरारका, प्रताप मोदी, संजीत चौधरी, दिनेश अग्रवाल, कौशल चौधरी, प्रमोद सिंघानिया सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



