प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

सहरसा, 14 सितंबर (हि.स.)। हिंदी दिवस के अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में उल्लासपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर उपस्थित वक्ताओं द्वारा वर्तमान परिपेक्ष्य में हिन्दी भाषा की महता को रेखांकित करते हुए सामान्य बोलचाल एवं कार्यालय कार्यों में इसके अधिकाधिक उपयोग एवं प्रचार प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया गया है।

अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सह क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार संजीव कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा की हिंदी भाषा एक सरल,मधुर भाषा है।जिसके प्रचलित होने की संभावना अत्यधिक है।इस हेतु समेकित प्रयास की आवश्यकता है।जिस हेतु सभी को आगे आना चाहिए।उन्होंने दैनिक कार्यकलापों व कार्यालय कार्यों में शुद्धता बरतने का सुझाव दिया।कार्यक्रम के दौरान छात्र व छात्राओं यथा: खुशी उपाध्याय,आर्या, मयंक, अविनाश,शिशु उपाध्याय, पूजा आशुतोष एवं प्रशाखा पदाधिकारी एवं उप निदेशक,जन संपर्क प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय द्वारा हिंदी भाषा की महता को रेखांकित किया गया।आज आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय से संबंधित कर्मी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

   

सम्बंधित खबर