काशी में लीलाधर की सजी भव्य झांकी,भक्तों ने निकाली खाटू श्याम ध्वजा शोभायात्रा
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

वाराणसी,05 मार्च (हि.स.)। लक्सा स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम मंडल की ओर से आयोजित फागुन महोत्सव में विविध धार्मिक अनुष्ठान हो रहा है। महोत्सव में पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। मंदिर में रात्रि जागरण में भजन कीर्तन भी चल रहे हैं। बुधवार को मंदिर में रंग-बिरंगे फूलों से लीलाधर की झांकी सजाई गई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम ध्वजा शोभायात्रा पूरे उत्साह के साथ निकाली।
रंग-बिरंगी फूलों से सजी खुले वाहन पर श्याम प्रभु की झांकी पूरे राह आकर्षण का केन्द्र रही। झांकी पर मारवाड़ी समाज के लोग पुष्पवर्षा कर जयकारा लगा रहे थे। यह यात्रा गिरजाघर, गोदौलिया, बांस फाटक, चौक, बुलानाला, मैदागिन, कबीरचौरा, लहुराबीर, मलदहिया होते हुए शाम को कैंट स्टेशन पहुंचेगी। स्टेशन से शाम को यात्रा मरुधर एक्सप्रेस से जयपुर के लिए रवाना होगी। इसके पहले शोभायात्रा में बैंडबाजों पर श्याम नाम धुन पर श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे।
शोभायात्रा के संयोजन से जुड़े मंडल के मंत्री अजय खेमका और प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान के अनुसार शोभायात्रा में शामिल लोग 07 मार्च को रिन्गस स्थित परशुरामपुरिया धर्मशाला से निशान अर्पण यात्रा ध्वजा लेकर पैदल खाटू धाम जाएंगे और प्रभु के चरणों में निशान अर्पण करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी