आग में एक घर जलकर राख, लाखों रुपये की सपंत्ति का नुकसान

नगांव (असम), 23 सितंबर (हि.स.)। नगांव के बेंगेनाआटी में लगी भयावह आग में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी। अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने आज बताया है कि बीती देर रात के समय लगी अचानक आग में शम्सुल आलम का आवास पूरी तरह से जलकर राख हो गया। हादसे में एक हुंडई एक्सेंट कार (एएस-01ईजेड-3138) भी जलकर नष्ट हो गयी।

हादसे के दौरान घर में मौजूद सभी सामग्री आग में जल गई, हालांकि, परिवार के लोगों की जान बच गयी। सूचना मिलने के बाद भी रास्ता खराब होने के चलते अग्निशमन विभाग की गाड़ी समय पर नहीं पहुंच पायी। इस बीच स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया।

स्थानीय लोग का कहना है कि आग विद्युत के शार्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। पीड़ित परिवार के अनुसार, आग में लगभग 40 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। हादसे के चलते परिवार के लोग आर्थिक रूप से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर