रामदेवरा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब : सुबह 3:30 बजे से लगीं कतारें, कई राज्यों से पहुंचे भक्त
- Admin Admin
- Apr 29, 2025

जैसलमेर, 29 अप्रैल (हि.स.)। जिले के रामदेवरा में वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की दूज को लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। समाधि परिसर के पट सुबह 3:30 बजे खुले। श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि पर अभिषेक आरती में हिस्सा लिया।
गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और राजस्थान के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। समाधि के अंदर और बाहर लंबी कतारें लगीं। बाबा रामदेव समाधि समिति और पुलिस प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की। सुरक्षा के लिए पुलिस, आरएसी और होमगार्ड का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया।
शुक्ल पक्ष की दूज के अवसर पर समाधि पर श्रवण मुकुट की स्थापना की गई। सामान्य दिनों में समाधि के पट सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक खुले रहते हैं। क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया। मंगलवार को 45 डिग्री तापमान में भी श्रद्धालु दर्शन के लिए कतारों में खड़े रहे। समाधि समिति द्वारा लगाए गए टिन शेड से श्रद्धालुओं को कुछ राहत मिली। मौसम विभाग ने 29 व 30 अप्रैल को हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है।
पोकरण डिप्टी भवानीसिंह और रामदेवरा थानाधिकारी शंकरलाल मुख्य मंदिर मार्ग पर श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव