बाड़ी ब्राह्म्णा स्थित प्रताप स्नैकस लिमिटेड में लगी भीषण आग
- Admin Admin
- Dec 30, 2024
जम्मू,, 30 दिसंबर (हि.स.)। बाड़ी ब्राह्म्णा स्थित प्रताप स्नैकस लिमिटेड नामक एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। जबकि रात तीन बजे से ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। हालांकि सोमवार दोपहर तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और दमकल कर्मियों का कहना है कि आग बुझने के बाद जांच में ही आग लगने के कारणों को पता चल पाएगा अलबत्ता आग से फैक्ट्री में रखा लाखों को सामान जरूर जलकर राख हो गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता