किराने की दुकान में लगी भीषण आग, 10 लाख का सामान खाक

हमीरपुर, 6 अप्रैल (हि.स.)। रविवार को कुरारा थाना क्षेत्र के झलोखर गांव में सुबह हाइवे किनारे स्थित किराने की दुकान में अज्ञात कारण से लगी आग से 10 लाख का सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी मिलने पर दमकल दस्ते ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया। आगजनी से परिजनों का हाल बेहाल है।

क्षेत्र के झलोखर गांव में हाइवे किनारे लल्लू किराना स्टोर की दुकान स्थित है। दुकान के मालिक शिवकांत साहू ने बताया कि रविवार को अज्ञात कारण के चलते दुकान में आग लग गई। जो कि धीरे धीरे सुलग कर विकराल रूप धारण कर लिया। तथा आग की लपटे निकलनी लगी। तब आगजनी की जानकारी हुई तब तक देर हो चुकी थी। तथा किराना का सामान धू धू कर जलने लगा। आगजनी की जानकारी होते ही ग्रामीण एकत्र हो गए।तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया तथा पुलिस को व दमकल दस्ते को सूचना दी। तब दमकल दस्ते ने मौके पर आकर आग पर काबू पाया। पीड़ित ने बताया कि आगजनी में 10 लाख रुपए की आर्थिक क्षति हुई है।।वही गांव के लेखपाल को भी सूचना दी है। इस घटना से परिजनों का रोकर बुरा हाल है। दुकान से उसके परिवार का भरण पोषण होता है। आग लगने का कारण नहीं मिल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर