बैकुंठपुर जंगल में लगी आग

जलपाईगुड़ी, 4 अप्रैल (हि.स.)। जिले के राजगंज ब्लॉक के बैकुंठपुर के जंगल में शुक्रवार को एक बार फिर भीषण आग लग जाने से इलाके में दहशत फैल गई है।

यह आग वन विभाग के डाबग्राम रेंज अंतर्गत साहूडांगी संलग्न बैकुंठपुर जंगल के बरुआपड़ा इलाके में लगी है। आग इतनी भयंकर है कि दूर से आग की लपटों और धुएं को देखा जा सकता है। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद डाबग्राम रेंज से वनकर्मी और फूलबाड़ी दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने की कोशिशें की जा रही हैं। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी बैकुंठपुर जंगल में आग लगी थी।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर